हल्की बारिश ने मंत्री के दावे की पोल खोल कर रख दी है। वहीं बारिश के साथ ही सूबे के कई जिलों में वज्रपात की घटना ही है जिसमें कम से कम 7 लोगों की जान चली गयी है।मिली जानकारी के अनुसार नवादा के मेसकौर प्रखंड क्षेत्र में दो जबकि गोपालगंज, सारण, सीवान, गया और रोहतास में एक-एक मौत वज्रपात की वजह से हुई है।.
मौसम विभाग के अनुसार झारखंड के आसपास बने चक्रवाती परिसंचरण की वजह से बिहार में भी अगले दो से तीन दिन तक वज्रपात और बारिश की स्थिति बनी रहेगी. ।इस दौरान मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और लोगों से सावधान रहने की अपील की है।अगले 24 घंटे में उत्तर पूर्व बिहार पर इसका ज्यादा असर देखा जाएगा और सुपौल, अररिया, पूर्णिया, मधेपुरा, सहरसा और किशनगंज में अगले दो दिनों में यानि 26 और 27 को कई जगहों पर वज्रपात व बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.