Friday, June 25, 2021

झमाझम बारिश से बिहार विधानसभा और डिप्टी सीएम के आवास समेत कई इलाकों में जलजमाव, वज्रपात से सूबे में 7 की मौत


पटना.   बिहार की राजधानी पटना समेत सूबे के कई जिलों में मूसलाधार बारिश हुई है।मौसम विभाग ने 25 जून की रात 8.30 बजे से 26 जून की सुबह 5.30 तक 145 एमएम बारिश रिकार्ड की है।इस बारिश ने सरकारी  व्यवस्था की पोल खल के रख दी है।वहीं विभिन्न जिलों में हुए वज्रपात से पिछले 24 घंटे में कम से कम 7 लोगों की जान चली गयी है।

पटना में हुई बारिश से बिहार विधानसभा परिसर के साथ ही सूबे से डिप्टी सीएम रेणु देवी एवं कई मंत्री,विधायक के आवास में जलजमाव हो गया है।इसके साथ ही एयरपोर्ट जाने वाले रास्ते पर भारी जलजमाव हो गया है।बोरिंग रोड, लालजी टोला ,राजेंद्र नगर गर्दनीबाग कंकड़बाग समेत कई इलाकों में भीषणा जलजमाव हो गया है जिसकी वजह से आमलोगों का काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा रहा है।

हल्की बारिश ने मंत्री के दावे की पोल खोल कर रख दी है। वहीं बारिश के साथ ही सूबे के कई जिलों में वज्रपात की घटना ही है जिसमें कम से कम 7 लोगों की जान चली गयी है।मिली जानकारी के अनुसार नवादा के मेसकौर प्रखंड क्षेत्र में दो   जबकि गोपालगंज, सारण, सीवान, गया और रोहतास में एक-एक मौत वज्रपात की वजह से हुई है।.

       मौसम विभाग के अनुसार झारखंड के आसपास बने चक्रवाती परिसंचरण की वजह से बिहार में भी अगले दो से तीन दिन तक वज्रपात और बारिश की स्थिति बनी रहेगी. ।इस दौरान मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और लोगों से सावधान रहने की अपील की है।अगले 24 घंटे में उत्तर पूर्व बिहार पर इसका ज्यादा असर देखा जाएगा और सुपौल, अररिया, पूर्णिया, मधेपुरा, सहरसा और किशनगंज में अगले दो दिनों में यानि 26 और 27 को कई जगहों पर वज्रपात व बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

No comments:

Post a Comment

झमाझम बारिश से बिहार विधानसभा और डिप्टी सीएम के आवास समेत कई इलाकों में जलजमाव, वज्रपात से सूबे में 7 की मौत

पटना.    बिहार की राजधानी पटना समेत सूबे के कई जिलों में मूसलाधार बारिश हुई है।मौसम विभाग ने 25 जून की रात 8.30 बजे से 26 जून की...