ट्विटर और भारत सरकार के बीच छिड़ी तकरार रुकने का नाम नहीं ले रही। सरकार में मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के बाद मामला तब गरमाया था जब देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द के ट्विटर अकाउंट को वेरीफाइड अकाउंट के लिस्ट से हटा दिया गया था। उसके पहले बीजेपी के प्रवक्ता सम्बित पात्रा के भी कई पोस्ट ट्विटर ने पॉलिसी गाइड्लाइन के उल्लंघन के हवाले से डिलीट कर दिया था। अब जो मामला आया है ये बेहद संवेदनशील हो सकता है क्योंकि ट्विटर ने इस बार किसी और का नहीं आईटी मिनिस्टर रविशंकर प्रसाद का ही अकाउंट 1 घंटे के लिए ब्लॉक कर दिया। ट्विटर ने इस बार भी पॉलिसी गाइड्लाइन के उल्लंघन का हवाला दे कर ऐसा किया है।
मंत्री साहब का अकाउंट लगभग एक घंटे तक बाधित रहा और अब रविशंकर प्रसाद ने ट्विटर पर निशान साधा है।
उन्होंने लिखा:
दोस्तों! आज कुछ बहुत ही अनोखा हुआ। ट्विटर ने इस कथित आधार पर लगभग एक घंटे तक मेरे खाते तक पहुंच से इनकार कर दिया कि संयुक्त राज्य अमेरिका के डिजिटल मिलेनियम कॉपीराइट एक्ट का उल्लंघन था और बाद में उन्होंने मुझे खाते तक पहुंचने की अनुमति दी।
ट्विटर के इस हरकत के बाद शायद भारत में ट्विटर की मुसीबतें और बढ़ सकती है। रविशंकर प्रसाद ने इस सारे वाकिए को स्क्रीनशॉट के साथ भारत में बने koo एप पर साझा किया था। हालांकि एक घंटे के बाद ट्विटर ने उनका अकाउंट दोबारा से खोल दिया था। रविशंकर प्रसाद ट्विटर पर पहले भी इल्जाम लगा चुके हैं की ट्विटर दोहरी छवि के कार्यप्रणाली को मानता है। अमेरिका में इसकी पॉलिसी अलग है और भारत में अलग। दोबारा अकाउंट चालू होने पर रविशंकर प्रसाद ने उसी थ्रेड में स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा:
“ट्विटर द्वारा किया गयाा ये ऐक्ट कानून का उल्लंघन है. ट्विटर थ्रेड में उन्होंने कहा है कि ट्विटर की मंशा सही नहीं है और अब ये समझ आ गया कि क्यों ट्विटर भारत के आईटी नियमों को क्यों नही मान रहा है “
अब इन सबके बाद देखना ये होगा की ट्विटर पर क्या करवाही की जाती है और ट्विटर इसपर क्या जवाब देता है।
No comments:
Post a Comment